
Bollywood: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार घर में कुकिंग, रीडिंग, वीडियो कॉल सहित अन्य कामों में अपना समय बिता रहे हैं. जिनकी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने अपने मोबाइल में रणवीरि सिंह का नंबर हैंडसम के नाम से सेव किया हुआ है. जिसका खुलासा उनकी फॅमिली चैट में हुआ. दरअसल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैमिली चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमे में रणवीर और दीपिका की फैमिली रणवीर सिंह को बेहतरीन इंटरव्यू देने के लिए बधाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CAxhk49jvU5/?utm_source=ig_web_copy_link
चैट की स्क्रीनशॉट में शुरुआत दिपिका पादुकोण की अम्मा उज्जवला पादुकोण से होती है, जो अपने दामाद रणवीर सिंह की तारीफ कर रही हैं. वह लिखती है की, ‘बहुत ही रुचिकर साक्षात्कार रहा. हर मिनट को एन्जॉय किया.’ रिप्लाई में रणवीर सिंह अपनी सासु माँ को थैंक्यू बोल रहे हैं. उसके बाद में दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादूकोण लिखते हैं, ‘बहुत ही उचित और जानकारी पूर्ण. बहुत ही अच्छा बोला.’ उनके बाद रणवीर सिंह के पापा जुगजीत सिंह भवनानी ने लिखा, ‘बेहतरीन इंटरव्यू.. खुशी और मजा.’ रणवीर सिंह ने अपने पापा को रिप्लाई में गुड़ और ग्रेट लिखा.

फैमिली चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, जब भी परिवार में किसी के लिए कोई बड़ा दिन होता है हम आपस में जुड़ जाते हैं. हर किसी ने मेरे पति द्वारा हाल ही में किए गए इंटरव्यू की तारीफ की. इस तरह हम एक दूसरे को फीडबैक देते हैं. जब कुछ ठीक नहीं जाता है तो हम बताते हैं कि क्या अलग या बेहतर ढंग से किया जा सकता था. और ये हमारे लिए बहुत जरूरी होता है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modis-letter-to-the-nation-our-future-cannot-determine-any-disaster/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/forbes-list-roger-federer-became-the-highest-grossing-player-in-the-world-virat-kohli-has-this-place/