मेकअप के कारण ट्रोल होने के बाद रानू मंडल लेकर आईं नया गाना

मेकअप के कारण ट्रोल होने के बाद रानू मंडल लेकर आईं नया गाना

राजू मंडल

सत्यकेतन समाचार: कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल (Ranu Mondal) की ऐसी किस्मत बदली कि वह अब मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। रानू की आवाज के लोग मुरीद हो चुके हैं और लगातार उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। एक प्यार का नगमा है गाकर फेमस हुईं रानू मंडल का एक नया गाना सामने आया है।

हालांकि रानू का ये गाना हिंदी नहीं बल्कि मलयालम में है। सामने आए वीडियो में उन्हें मलयालम भाषा के सुपरहिट गाने का गाते हुए देखा गया। इस गाने को सुनने के बाद दक्षिण भारतीय फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

रानू का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कॉमेडी स्टार नाम के रियलिटी शो का है। जहां पर रानू मंडल अपने टैलेंट का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं। लोग इस गाने को भी हिट बता रहे हैं।

बता दें रानू पिछले दिनों कानपुर के एक इवेंट में हैवी मेकअप में पहुंची थीं। जिसके बाद उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। हालांकि वो तस्वीरें फेक थीं। लेकिन यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना कम नहीं किया। इससे पहले फैन के साथ सेल्फी न क्लिक करवाने की वजह से भी उनकी खूब आलोचना हुई थीं।

बता दें कि रानू मंडल मौजूदा समय में एंटरटेनमेंट की दुनिया में सेंसेशन बन चुकी हैं। पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाकर रानू रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाया। इसके साथ ही वह कई रियलिटी शो भी बतौर गेस्ट बुलाई गई हैं। रानू मंडल को कई पब्लिक इवेंट में भी देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *