अस्पताल पहुंचे रणदीप हुड्डा, सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के वक्त हुआ हादसा

अस्पताल पहुंचे रणदीप हुड्डा, सलमान खान की अगली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के वक्त हुआ हादसा

सत्यकेटन समाचार : सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ। बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान की फिल्मों का सबसे बेस्ट सीक्वेंस शर्टलेस फाइट के साथ स्मोक फाइट, गन शूट-आउट, हांथापाई दिखाई जाएगी। इसके लिए कोरियाई एक्‍शन डायरेक्टर्स की मदद ली जा रही है।

इसी दौरान एक एक्‍शन सीन को शूटिंग करते हुए यह घटना घटी। इसमें अभिनेता रणदीप हुड्डा इस कदर घायल हुए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि ताजा जानकारी मिलने तक रणदीप को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह बहुत जल्द सेट पर लौटेंगे। दरअसल सलमान खान अगले साल ईद पर अपनी फिल्म राधे रिलीज करना चाहते है। हालांकि इतनी जल्दी फिल्म बनकर तैयार हो जाये ये आसान नहीं होगा। इससे पहले पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंसाअल्लाह’ बंद हो गई। बाद में जब उन्होंने प्रभुदेवा के साथ ‘राधे’ बनाने की ठानी तो बिग बॉस 13 की डेट्स उसके शूट के डेट्स से टकरा रही हैं।

अब देखनी वाली बात यह होगी की क्या सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर पाएंगे। ‘राधे’ को लोग ‘वांटेड’ से एक कदम आगे की फिल्म कह रहे है। हालांकि कुछ दिनों में यह तस्वीर भी साफ़ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *