Ramdev Corona Dawa: बाबा रामदेव ने लॉन्च की ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’

Ramdev Corona Dawa: बाबा रामदेव ने लॉन्च की ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’

Ramdev Corona Dawa Baba Ramdev launches Divya Coronil Tablet
Photo Source: Google

Ramdev Corona Dawa: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के इलाज के लिए ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) को लॉन्च कर दिया. कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल के लॉन्चिंग (Divya Coronil Tablet) के मौके पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने दावा किया कि इस दवा का जिन मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया, उनमें 69 फीसद मरीज केवल तीन दिन में पॉजीटिव से निगेटिव और सात दिन के अंदर 100 फीसद रोगी कोरोना से मुक्त हो गए. दवा का प्रयोग 280 लोगों पर किया गया.

यह भी पढ़ें:- Covid 19 Vaccine: भारत में आ गई Covid 19 की दवा, DGCI ने दी मंजूरी, कीमत सिर्फ 103 रुपये

क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल के बाद की लॉन्च

बता दें पतंजलि आयुर्वेद की औषधि ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) का कोविड-19 (Covid 19) मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा मंगलवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने की. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पूरा देश जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था कि कहीं से इसकी दवा मिल जाए. उन्होंने ने कहा कि आयुर्वेद की पहली दवा पतंजलि ने बना ली है, जो क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल के बाद लॉन्च होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:- ट्रोल होने से बचने के लिए इन कलाकरों ने डीएक्टिवेट किया ट्विटर अकॉउंट बताई ये वजह

Ramdev Corona Dawa Baba Ramdev launches Divya Coronil Tablet
Photo Source: Google

पतंजलि योगपीठ के मुताबिक कोरोना टैबलेट (Corona Tablet) पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर (NIMS) के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. इस दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया गया. इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम, शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद रहे. कुछ दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया था कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान में पांच माह तक चले शोध और चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद कोविड-19 (Covid 19) की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने में सफलता मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *