Ram Mandir Photos: अयोध्या नगरी (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Pujan) के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 अगस्त यानी बुधवार को विशेष मुहूर्त में भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) करेंगे. इस बेहद ही खास मौके के लिए अयोध्या (Ayodhya) को पूरी तरह से सजा दिया गया है और सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) के साथ ही सबके जहन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर राम मंदिर दिखेगा कैसे? इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने.
यह भी पढ़ें:- Ram Mandir History: 400 वर्षों का इतिहास राम मंदिर विध्वंस से अयोध्या में भूमि पूजन तक की पूरी कहानी
ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भव्य राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Mandir) के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र साझा किए गए हैं. मंगलवार को ट्रस्ट ने इन तस्वीरों को जारी करते हुए लिखा, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा.’ ट्रस्ट ने कुल आठ तस्वीरें जारी की हैं. इसमें मंदिर के मॉडल के साथ ही मंदिर के अंदर और बाहर के स्वरूप की तस्वीरें हैं.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Live: देखें कैसे राम मंदिर भूमि पूजन से पहले तैयार है अयोध्या नगरी
ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीर विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित मॉडल से मिलती-जुलती है. हालांकि इसमें काफी बदलाव किया गया है. शुरुआत में ही वीएचपी ने दावा किया था कि हमारे ही मॉडल के अनुसार राम मंदिर का निर्माण होगा. ट्रस्ट ने तस्वीरों को जारी कर बताने की कोशिश की है कि बन जाने के बाद भव्य राम मंदिर किस तरह दिखेगा.