Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जाने कब है भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त

Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जाने कब है भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त

Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जाने कब है भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त
Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जाने कब है भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त

Ram Mandir Bhoomi Pujan News : अयोध्या में आज होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन का इंतज़ार सभी भक्तों को हैं। तीन दिवसीय भूमि पूजन का अनुष्ठान सोमवार से शुरू हो गया था। मुख्य पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है, जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है।

पीएम की पोशाक ने किया सब को हैरान

आमतौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम मोदी के कपड़े ने सबको चौंकाया। पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहने पीएम अपने विशेष विमान में सवार हुए। पीएम ने इस विशेष आयोजन के लिए कपड़े भी विशेष पहने हैं। हिंदू धर्म में सुनहरा और पीतांबर रंग को बहुत शुभ माना जाता है। पीएम के ड्रेस को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

कार्यक्रम में किस समय पहुँचेगे पीएम मोदी

पीएम सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए। एक घंटे बाद यानी 10 बजकर 35 मिनट पर वह लखनऊ पहुंचेंगे। यहां से 5 मिनट बाद यानी 10 बजकर 40 मिनट पर वह अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:30 बजे पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे और साढ़े 12 बजे भूमि पूजन में शामिल होंगे।पीएम आज अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। राम मंदिर की नींव चांदी के फावड़े और चांदी की कन्नी सी डाली जाएगी।

बता दे मोदी 29 साल पहले अयोध्या गए थे, तब उनसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आप दोबारा अयोध्या कब आएंगे, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मंदिर बनने के बाद वह यहां आएंगे।

Ram Mandir Photos: बनने के बाद ऐसा दिखेगा भव्य राम मंदिर, देखें फोटो

http://l1e.d8f.myftpupload.com/ayodhya-ram-mandir-bhoomi-pujan-live-update/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *