राखी सावंत ने बनाया सुशांत की मौत का मजाक

राखी सावंत ने बनाया सुशांत की मौत का मजाक

rakhi sawant
Rakhi sawant : Image Source- Google

एक्टर राखी सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक मजाक बना कर रख दिया है. जहा एक तरफ सभी लोग और बॉलीवुड इंडस्ट्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सदमे में है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वह यह दावा कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत उनके सपने में आएं थे और सुशांत सिंह राजपूत ने उनके सपने में आ कर कहा कि वह फिर से जन्म ले रहे है. उसके बाद राखी सावंत ने कहा कि सुशांत सिंह का कहना है कि वह राखी सावंत की कोख से जन्म लेंगे.

राखी सावंत ने कहा सुशांत सिंह की अधूरी फिल्मों को पूरा किया जाएं

एक्टर राखी सावंत ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जितनी भी फिल्में अधूरी रह गई थी. उन फिल्मों को पूरा किया जाएं और उनका कहना है कि उन फिल्मों में राखी सावंत का आइटम सॉन्ग (Item song) होना होना चाहिए. साथ ही राखी सावंत के साथ सनी लियोन का भी आइटम सॉन्ग (Item song) होना चाहिए.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/ramdev-corona-dawa-baba-ramdev-launches-divya-coronil-tablet/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/weapons-were-being-sent-by-drones-to-indian-border-indian-border-security-force-thwarted-the-conspiracy/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *