
एक्टर राखी सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक मजाक बना कर रख दिया है. जहा एक तरफ सभी लोग और बॉलीवुड इंडस्ट्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सदमे में है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वह यह दावा कर रही है कि सुशांत सिंह राजपूत उनके सपने में आएं थे और सुशांत सिंह राजपूत ने उनके सपने में आ कर कहा कि वह फिर से जन्म ले रहे है. उसके बाद राखी सावंत ने कहा कि सुशांत सिंह का कहना है कि वह राखी सावंत की कोख से जन्म लेंगे.
राखी सावंत ने कहा सुशांत सिंह की अधूरी फिल्मों को पूरा किया जाएं
एक्टर राखी सावंत ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जितनी भी फिल्में अधूरी रह गई थी. उन फिल्मों को पूरा किया जाएं और उनका कहना है कि उन फिल्मों में राखी सावंत का आइटम सॉन्ग (Item song) होना होना चाहिए. साथ ही राखी सावंत के साथ सनी लियोन का भी आइटम सॉन्ग (Item song) होना चाहिए.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/ramdev-corona-dawa-baba-ramdev-launches-divya-coronil-tablet/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/weapons-were-being-sent-by-drones-to-indian-border-indian-border-security-force-thwarted-the-conspiracy/