Delhi: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने ऊपरी सदन के सभी सदस्यों से कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए अपनी सांसद निधि से खुलकर योगदान देने की शनिवार को अपील की। उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में हमारा पूरा फोकस इस महामारी से मुकाबले पर होना चाहिए।उन्होंने सांसदों से कम से कम एक करोड़ रुपए का योगदान देने और स्वीकृति सम्बन्धी सहमति पत्र भरकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया।
नायडू ने एक बैठक में कहा कि सहमति पत्र मिलने के बाद इस योगदान को केंद्रीय पूल में भेज दिया जाएगा। मंत्रालय ने एक केंद्रीय पूल बनाने की शनिवार को व्यवस्था की। नायडू ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और दोनों सदनों के महासचिवों से वार्ता की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में विभिन्न दलों के नेताओं से भी बात की।