
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से दिल्ली के हालात ठीक होने के बाद अब नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (North MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और डीडीए की सलाहकार समिति के सदस्यों का चुनाव कराया गया. बुधवार को नॉर्थ निगम की बुलाई गई बैठक में इन सभी के चुनाव कराए गए. नॉर्थ दिल्ली (North MCD Mayor) के नए मेयर के रूप में राजा इकबाल सिंह को चुना गया है. वहीं, डिप्टी मेयर के लिए अर्चना निर्वाचित हुई हैं.
स्टैंडिंग कमेटी के 3 सदस्यों के रूप में भाजपा के जोगीराम जैन और विजय भगत और आम आदमी पार्टी के राजीव यादव निर्वाचित हुए हैं. इसके अतिरिक्त नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की ओर से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में योगेश वर्मा को निर्वाचित किया गया है.