
जहांगीरपुरी बाबू जग जीवन राम हस्पताल के है डॉक्टर
हस्पताल में कुल 14 लोग कोरोना वायरस संक्रमित
जहांगीरपुरी कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 के भी पार
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों के केस सामने आ रहें हैं. दिल्ली के धीरपुर इलाके में 27/04/2020 सोमवार को कोरोना वायरस के संग्धिक्त को टेस्ट के लिए ले जाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जग जीवन राम हस्पताल में कुल 14 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए जिसमे से डॉक्टर से लेकर हस्पताल का स्टाफ भी शामिल है. यही एक तरफ कोरोना के एक ही घर में 31 लोग संक्रमित पाए गए थे. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहें हैं. इससे जहांगीरपुरी कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 के भी पार हो गई है. जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए ले जाया गया है वह बाबू जग जीवन राम हस्पताल में डॉक्टर है. जिसके कारण धीरपुर के लोग भी घबरा चुके है.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
http://l1e.d8f.myftpupload.com/46-corona-cases-surfaced-in-a-street-in-jahangirpuri/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-250-people-of-tabliki-jamaat-recover-from-corona-donating-plasma/