
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को गोलीमार कर हत्या कर दी गई। यह घटना मनसा जिले के जवाहर में हुई। जहां कार में बैठे मूसेवाला पर फायरिंग कर दी। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में दो अन्य भी घायल हो गए हैं, जिसमें 30 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। मूसेवाला को गंभीर हालत में मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।