Punjabi Bagh Loot: पंजाबी बाग में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Punjabi Bagh Loot: पंजाबी बाग में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Punjabi Bagh Loot: दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) अंडरपास के पास आज शनिवार को दिनदहाड़े 50 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि मामले में ऑपरेशन सेल को भी लगाया गया है।