PUBG : 10 साल के लिए बैन हुआ PUBG प्लेयर चीटिंग करने के लिए

PUBG : 10 साल के लिए बैन हुआ PUBG प्लेयर चीटिंग करने के लिए

PUBG
PUBG

सत्यकेतन समाचार: PUBG Mobile ने गेम के दौरान चीटिंग करने वाले प्लेयर्स को बैन करने के लिए नया Project Ban Pan शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत चीटिंग करने वाले प्लेयर्स पर नजर रखी जा रही है। PUBG Mobile ने एक वीडियो जारी करते हुए चीटिंग करने वाले एक प्लेयर को 10 साल के लिए बैन कर दिया है। इस वीडियो में गेम के दौरान किस तरह प्लेयर चीटिंग को अंजाम दे रहा है ये दिखाया गया है। PUBG Mobile ने एक प्लेयर को बार-बार रिपोर्ट किए जाने पर चेतावनी भी दी थी। हालांकि, प्लेयर्स के इन-गेम डाटा को देखकर किसी भी तरह के चीटिंग का कोई सबूत नहीं मिला है और नहीं प्लेयर किसी भा तरह के हैकिंग टूल का इस्तेमाल करते हुए पाया गया है। हालांकि, प्लेयर एक नए चीटिंग प्रक्रिया को किसी अन्य स्मार्टफोन में अंजाम देता हुआ पाया गया है।

PUBG Mobile में ऐसे की चीटिंग

PUBG Mobile ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल के जरिए इस वीडियो को जारी किया है। इस वीडियो में मैच खत्म होने के करीब प्लेयर दूसरे स्मार्टफोन में अपने अकाउंट को स्वीच करता है। इस डिवाइस में फर्जी नेटवर्क कनेक्शन बताकर शुरू में डाटा सिग्नल ब्लॉक करके चीटिंग के जरिए दूसरे प्लेयर्स को मार देता है और फिर से अपने ऑरिजिनल अकाउंट में एक्टिव हो जाता है। इस तरह से प्लेयर चीटिंग डिटेक्ट होने को बाईपास कर देता है।

PUBG Mobile ने कहा कि उसका सिक्युरिटी सिस्टम अपने आप 95 प्रतिशत से ज्यादा नियम तोड़ने वाले प्लेयर्स को रियल टाइम में बैन कर देता है। इसके अलाला PUBG Mobile के वेबसाइट पर सेफ्टी स्टेशन टैब दिया गया है जहां प्लेयर्स किसी भी चीटिंग कर रहे प्लेयर को रिपोर्ट कर सकते हैं। हाल ही में रोल आउट किए जाने वाले 0.17 अपडेट में डेथ रिप्ले फीचर को भी रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर की मदद से प्लेयर्स ये देख सकेंगे कि वो कैसे मारे गए हैं। इस लेटेस्ट अपडेट को 3 मार्च को ग्लोबली रोल आउट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *