नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मोगा के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक गर्भवती की अस्थियो में ओप्रशन करने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली कैंची और अन्य समान देख कर परिवार वालो के होश उड़ गए।
आपको बता दे की गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल मोगा से फरीदकोट रैफर कर दिया गया जिसके बाद महिला की मौत हो गयी। अंतिम संस्कार के बाद जब परिवार वाले अस्थिया लेने शमशानघाट पहुंचे तो देखा की अस्थियो में ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल करने वाली कैंची और अन्य सामान अस्थियो के साथ मौजूद थे। परिवार वालो ने तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में हॉस्पिटल के कर्मचारीओ की शिकायत दर्ज की।

पुलिस वालो का कहना है की परिवार वालो को मिली कैंची को हमने कब्जे में ले लिया हैं ओर जाँच के बाद जो कारयवाई बनेगी उसे हम करेंगे।
दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल की गायनी ने बताया की इस लड़की को साँस लेने में दिक्क्त आ रही थी जिसके चलते उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। जंहा उसकी मौत हो गई। फरीदकोट के डॉक्टरके साथ भी उनकी बातचीत हुई जंहा डॉक्टरो ने बताया की गर्भवती महिला का पूरा पेट खोल क्र चेक किया गया था। उन्होंने कहा की जो वीडियो उन्होंने देखीं और जो कैंची पाई गई है, वह सरकारी अस्पताल की नहीं है इसकी जाँच होनी चाहिए।