अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। देशभर में कोरोना वायरस लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सैनिटाइज़ किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली के धीरपुर गांव में आर.के.एग्रो के संस्थापक प्रताप सिसोदिया और ग्रामीण लोग क्षेत्र को सैनिटाइज़ कर रहें है.
प्रताप सिसोदिया ने बताया कि वह ये अपने निजी फंड से धीरपुर क्षेत्र की हर गली और मोहल्ले को सैनिटाइज़ करा रहें है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. साथ ही साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में कोई कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं है.
वहीं क्षेत्र की हर गलियों व मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन करने के लिए और लोगों को घर में ही रहने के लिए अपील कर रहे हैं. क्षेत्रवासी और प्रताप सिसोदिया लगातार प्रयास कर रहे है. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकें.