समाज की सोच पर ‘थप्पड़’ है तापसी की फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर रिलीज

समाज की सोच पर ‘थप्पड़’ है तापसी की फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर रिलीज

Thappad Trailer

नई दिल्ली: Thappad Trailer Release: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की अपकमिंग फिल्म ‘थप्पड़ (Thappad)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने देखते ही देखते सबको हैरान कर दिया है. इस फिल्म में तापसी पन्नू का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. तापसी पन्नू की यह फिल्म संदेश देती है कि एक थप्पड़ छोटी बात नहीं होती है. इसके साथ ही ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे एक थप्पड़ शादी-शुदा कपल की पूरी जिंदगी बदल देता है. थप्पड़ के इस ट्रेलर ने तापसी पन्नू के फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. पिंक, मुल्क और सांड की आंख के बाद अब थप्पड़ में भी तापसी पन्नू का अलग ही रूप दिखने वाला है.

इसी बीच फिल्म फिल्म से जुड़ा एक खास पोस्टर मेकर्स ने साझा किया है। इस पोस्टर में तापसी पन्नू नजर आ रही हैं। फिल्म का यह पोस्टर टाइटल से एकदम सटीक बैठता है। पोस्टर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तापसी को किसी के द्वारा थप्पड़ जड़ा गया है जिसके भाव तापसी के चेहरे से साफ प्रतीत होते हैं। इस पोस्टर में नीचे की तरफ लिखा है ‘थप्पड़’, ‘बस इतनी सी बात?’

ट्रेलर से पहले फिल्म के पहले पोस्टर ने यह साफ जाहिर कर दिया है कि फिल्म एक गंभीर मुद्दे को उठाने जा रही है जिससे अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। दमदार पोस्टर के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू की दमदार अदाकारी और अनुभव सिन्हा का दिमाग को झिंझोड़ देने वाला निर्देशन नजर आ सकता है।

गौरतलब है कि तापसी ने इससे पहले फिल्म ‘पिंक’, ‘मुल्क’ और ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों से अपने अदाकारी का लोहा मनवाया है वहीं अनुभव सिन्हा इससे पहले ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों ने समाज के गंभीर मुद्दों पर बहस की हवा दी है। फिल्म का यह पोस्टर साझा करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘क्या ये बस इतनी सी बात है। क्या प्यार में ये भी जायज है। यह ‘थप्पड़’ की पहली झलक है। थप्पड़ की बात करें तो यह फिल्म अनुभव सिन्हा की बनारस मीडिया वर्क्स और भूषण कुमार के टी सीरीज के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म में तापसी के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आजमी और राम कपूर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की ‘थप्पड़’ (Thappad) का यह ट्रेलर एक बातचीत से शुरू होता है, जिसमें एक्ट्रेस से पूछा जाता है कि क्या उनका कोई अफेयर था या आपका कोई अफेयर था. जब एक्ट्रेस ने मना किया तो उनसे पूछा गया कि उन्हें थप्पड़ क्यों मारा गया है. इसपर तापसी पन्नू ने जवाब दिया कि केवल एक थप्पड़ था, लेकिन नहीं मार सकता. इसके बाद शुरू होती है कहानी, जिसमें तापसी पन्नू और उनके पति खुशहाल जिंदगी जीते नजर आ रहे हैं. लेकिन एक पार्टी के दौरान एक्ट्रेस के पति उन्हें थप्पड़ मार देते हैं, जो उनकी पूरी जिंदगी ही बदल देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *