Poonam Pandey ने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी कर ली है। पूनम ने शादी की फोटोज शेयर कर फैन्स को यह खुशखबरी दी है। पूनम ने शादी की फोटो शेयर कर लिखा, अब मैं इनके साथ अपने सात जन्म बिताने को तैयार हूं। पूनम ने इस् दौरान नेवी ब्लू कलर का लहंगा पहना है। वहीं सैम ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी है। दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CE9b8SBpafo/?utm_source=ig_embed
पूनम के फोटोज शेयर करते ही फैन्स दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं सैम ने मेहंदी की फोटो भी शेयर की है। बता दें कि पूनम और सैम ने जुलाई में सगाई की थी। सैम ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, फाइनली हमने ये कर ही लिया। वहीं पूनम ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, बेस्ट फीलिंग।
https://www.instagram.com/p/CE-9I8vppaL/?utm_source=ig_embed
सैम और पूनम काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।
लॉकडाउन के दौरान खबर आई थी कि पूनम और उनके बॉयफ्रेंड ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया और इसके चलते मुंबई पुलिस ने उन्हें बुक किया। हालांकि पूनम ने इन खबरों को गलत बताया था। उन्होंने इस मामले पर कहा था, वह तो घर पर ही थीं और ये खबरें गलत है।
https://www.instagram.com/p/CE9aM0hpgv_/?utm_source=ig_embed
बता दें कि पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। ऐसी खबरें हैं कि नशा 2 बनने वाली है। डायरेक्टर अमित सक्सेना ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, हम नशा के सीक्वल के लिए काम कर रहे हैं। मैं इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकता हूं और मुझे काफी खुशी होगी अगर पूनम पांडे इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनें।