
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी को तेज़ी से फैलता देख, दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया आदेश पारित किया है. जिसमें 58 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मी अब फील्ड पर नहीं जाएंगे।
दरअसल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर को और भी ज़्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. जिसका खतरा खासतौर से 45 से 50 साल के लोगों के लिए बना हुआ है. इसी तर्क पर दिल्ली पुलिस ने एक नया समन जारी किया गया है. जिसमे लिखा है कि, कोई भी 58 साल से ज़्यादा उम्र का पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं होगा। इस फैसले को पीसीआर के अतिरिक्त डी.सी.पी., संदीप बयाला ने मंजूरी दे दी है.
जारी किये गए नोटिस में लिखा है कि, “दिल्ली में किसी भी 58 साल या उससे ज़्यादा उम्र के पुलिस को फील्ड पर तैनात होने की कोई आवश्यकता नहीं है. वह घर पर रुक कर अपनी सुरक्षा पर ध्यान दे सकते हैं.”