PM MODI: आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu app) के लॉन्च होने के कुछ ही समय में एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा. आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है.
आरोग्य सेतु हमारे लिए कितना फायदेमंद
ऐप कोरोना से आपको जोखिम का स्तर बताता है। यह ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ में दी गई लक्षणों, बीमारियों जैसी जानकारियों और आपकी लोकेशन के आधार पर बताता है कि आपको कोरोना का कितना जोखिम है। यह बताता है कि क्या आपको टेस्ट की, डॉक्टर को दिखाने की या फोन पर परामर्श की जरूरत है।
ऐप पर सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर की जानकारी है, जिस पर सीधे क्लिक पर आप डायल कर सकते हैं। साथ ही यह आपको ट्वीट फीड के जरिए कोरोना से जुड़ी लाइव जानकारियां भी देता रहता है।
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को एपल स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें। अब एप खोलने से पहले मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन करें। इसके बाद ऐप खोलें। ये दोनों हमेशा ऑन रहेंगे, तभी यह ऐप काम करेगा। आप अपनी लोकेशन शेयरिंग को Always पर रखें ताकि ऐप को पता रहे कि आप कब, कहां जा रहे हैं। ऐप लोकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगेगा। यह अनुमति दें। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी होगी। ये भी बताना होगा कि हाल ही में विदेश यात्रा की है या नहीं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modi-extended-lockdown-till-may-3-discounts-will-be-available-at-select-locations-from-april-20/