PM Modi Live: कोरोना के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहें हैं.
- भारत में अनेक परिवार ने अपने स्वजन खोए – पीएम मोदी
- हमें बचना भी है और बढ़ना भी है – पीएम मोदी
- भारत ने आपदा को अवसर में बदला – पीएम मोदी
- दुनिया को भरोसा भारत बहुत अच्छा कर सकता है – पीएम मोदी
- 20 लाख करोड़ रूपए का आर्थिक पैकेज – पीएम मोदी
- आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज – पीएम मोदी
देश में 880 कोविड अस्पताल बन गए हैं और इनमें 1,77,498 बैड्स हैं. इसी तरह 2058 कोविड हेल्थ सेंटर देश में तैयार हुए हैं. जिनमें 1,32,746 बैड्स हैं. और इसके साथ देश में 5424 कोविड केयर सेंटर बने हैं जिनमें 4,73,794 मरीजों के रहने की सुविधा है. देश में 8,147 कोरंटाइन सेंटर बनाए हैं.