PM Modi Live: आज फिर आठ बजे पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

PM Modi Live: आज फिर आठ बजे पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

PM Modi talks to sarpanches across the country through video conferencing
Photo source : Google

PM Modi Live: कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) एक बार फिर से देश को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी का यह संबोधन रात आठ बजे शुरू होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री लॉकडाउन को लेकर पिछले महीने देश को संबोधित कर चुके हैं. उस समय पीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से जुड़ी जानकारी ट्वीट करते हुए पीएमओ ने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे.’

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सोमवार दोपहर को पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों से बात की थी. उन्होंने लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाने, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने का संकेत देते हुए कहा था कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:- PM-CM की बैठक में लॉकडाउन 4.0 की ओर बढ़े कदम

उन्होंने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए संतुलित रणनीति बनाने की जरूरत है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि गांव इस महमारी से मुक्त रहें.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/saudi-arabia-tax-tripled-to-bring-economy-back-on-track/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/arogya-setu-app-download-kiye-bina-train-mein-nahin-kar-paenge-saphar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *