PM MODI: देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 9352 हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 980 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. हालांकि इसके बढ़ने की भी उम्मीद थी. कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था.
इस बीच pm मोदी ने आज देश को सम्बोधित करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश दे दिए है. pm मोदी ने कहा की अन्य देशों के मामले में हमने कई कदम उठाये, ओर भारत मजबूती के साथ कोरोना का सामना किया है. मोदी ने कहा अभी लॉकडाउन बढ़ाने की जरुरत है, लॉकडाउन से ही देश को बचाया जा सकता है.
modi ने कहा लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है. modi ने कहा पहले हफ्ते लॉकडाउन सख्त होगा साथ ही 20 अप्रैल तक हर राज्य को परखा जायेगा। नियम तोडा तो सारी, अनुमति वापिस हो जाएगी। 20 अप्रैल से चुनिन्दा जगहों पर छूट मिलेगी। लॉकडाउन के नए नियम कल तक बता दिए जायेंगे।