PM Modi-CMs Meeting: कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

PM Modi-CMs Meeting: Many Chief Ministers Demand Lockdown

Corona Virus Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की अपील की। वहीं, मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने कहा कि वह हमेशा उपलब्ध हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं 24×7 उपलब्ध हूं। कोरोना वायरस पर कोई भी मुख्यमंत्री किसी भी समय मुझे कोई सुझाव दे सकता है। हमें इस मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।’ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गमछा का मास्क बनाकर लपेटे हुए दिखाई दिए। वहीं, कई मुख्यमंत्रियों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *