नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। स्वास्थ्य कैम्प और जांच कैम्प तो आपने काई जगह देखें होंगे। और इनमें अपनी जांच भी करवाई होगी। लेकिन दिल्ली में पहली बार नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप कटे फटे होट, चेहरे के दाग, पलकों की विकृति, नाक व कान की बाहरी विकृति की प्लास्टिक सर्जरी करवा सकते है। सर्जरी करवाने के लिए आपसे किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
भारतीय जैन संघटना और महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में अमेरिका के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका सेक्टर एक में किया जा रहा है।
सर्जरी के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जो गुरुवार 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही जांच के लिए आपको खाली पेट जाना होगा।