स्थाई के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र गुप्ता ने आज नजफगढ़ जोन के अंतर्गत राज नगर वार्ड के निगम विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के उच्च अधिकारियांे के साथ विद्यालयों में स्वच्छता अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान का भी जायजा लिया। श्री भूपेंद्र गुप्ता ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जूट के थैले वितरित कियें और इन्हंे इस्तेमाल करने की अपील की।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बच्चों और अध्यापिकाओं को जागरूक करते हुए बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है और उन्होंने आग्रह किया कि हमें पाॅलोथिन की थैलियों का इस्तेमाल नहींे करना चाहिए और खरीदारी तथा अन्य अवसरों पर विकलप के रूप में कागज, जूट और कपड़ों के बैग का प्रयोग करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण मंे अपना सहयोग करें। अगर जनता इस अभियान में सहयोग करेगी तो हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए पाॅलोथिन के खिलाफ अभियान को सफल कर सकेंगे।
लंबे समय तक चलने वाले सुंदर और साधारण जूट और कपड़े के थैले बनाने की हमारी समृद्ध परंपरा रही है। यह समय की मांग है कि हम पोलीथीन के बजाए अन्य प्रदूषण रहित चीज़ों से बने थैले का इस्तेमाल करें। यही पर्यावरण को पोषित करने और इसे अगली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने के लिए उचित है।