Plasma Bank: LNJP अस्पताल में बनेगा दूसरा प्लाज्मा बैंक : मनीष सिसोदिया

Plasma Bank: LNJP अस्पताल में बनेगा दूसरा प्लाज्मा बैंक : मनीष सिसोदिया

Plasma Bank: Second Plasma Bank to be built in LNJP Hospital
Photo Source: Google

Plasma Bank: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी की सफलता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में दूसरा ‘प्लाज्मा बैंक’ स्थापित करने जा रही है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली, राजस्थान सहित इस शहरों में कांग्रेस नेताओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा थैरेपी शुरू हो सकती है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया तथा डॉक्टरों के साथ बैठक की थी. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया था कि प्लाज्मा डोनेट करने आ रहे लोगों को सुरक्षित महसूस कराया जाए.

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,371 पहुंच गई. जुलाई में पहली बार लगातार दो दिनों तक राजधानी में संक्रमण के 2,000 से कम मामले सामने आए हैं. शनिवार को संक्रमण के 1,781 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 37 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,371 हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *