सत्यकेतन समाचार, Delhi Police Protest: दिल्ली पुलिस के साथ उनके परिवार वाले भी अब सड़कों पर उतर आए. साथ ही रिटायर पुलिसकर्मी भी आए साथ जिसके चलते दिल्ली में कई जगह लम्बा जाम लगा. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का मामला और गरमा गया है। सोमवार को वकीलों की हड़ताल के बाद सुबह दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी वर्दी में पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि हमें वकीलों से खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा दी जाएं।