नई दिल्ली, दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन (Dwarka Mor Metro Station) पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस हादसे के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइव ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इसके चलते पीक आवर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
DCP Metro: A male, aged around 50 years has committed suicide at the Dwarka Mor Metro Station. The incident happened at platform number – 1, at around 10:10 am today. Identity of the deceased yet to be ascertained. https://t.co/UhyymSEa9S pic.twitter.com/VtUbapcWLB
— ANI (@ANI) January 16, 2020
डीसीपी मेट्रो के अनुसार, 50 साल के एक व्यक्ति ने द्वारका मोड़ स्टेशन पर मेट्रों के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 1 पर गुरुवार तकरीबन सुबह 10:10 बजे हुई। मृत व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अनुसार, इस वजह से ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई है।