
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बुराड़ी विधानसभा को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने हिरणकी पुलिस चौकी से जगतपुर तक इस पुस्ता रोड़ का चौड़ीकरण का कार्य निर्माण शुरू करा दिया गया है। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक संजीव झा ने नारियल तोड़कर सड़क का शिलान्यास किया।
विधायक संजीव झा ने कहा कि अब बुराड़ी के लोगों को इस जाम की समस्या से निजात मिलेगी जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे और घंटों-घंटों जाम में फंसे रहते थे। 40 करोड़ की लागत से इस पुस्ता रोड़ को चौड़ा किया जाएगा, जो करीब 1 साल में तैयार होगा और यह पुस्ता रोड 40 फुट चौड़ा और करीब 4 फीट ऊंचा बनेगा। वहीं इस सड़क के दोनों तरफ लाइटें लगाई जाएंगी जिससे इस पुस्ता रोड़ पर रात के समय भी आने-जाने में किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

गौरतलब है कि हिरणकी पुलिस चौकी से जगत पुर तक इस रोड का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन आने वाले कुछ महीने बुराड़ी के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बुराड़ी में संतनगर में मार्किट के सामने बहुत ज्यादा जाम लगता है। वाहन चालक जाम से बचने के लिए ज्यादातर इस यमुना पुश्ते का इस्तेमाल करते हैं। जिसको देखते हुए इस पुस्ता रोड का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते कहीं ना कहीं आने वाले कुछ महीने बुराड़ी को लगातार जाम की समस्या झूझना पड़ेगा।
आपको बता दें कि फिलहाल इस सड़क के निर्माण को पूरा किया जा रहा है। जिसके बाद बुराड़ी की तमाम जाम की समस्या दूर होगी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि दूसरा फायदा यहां पर ये भी होगा कि वहां मौजूदा यमुना नदी पर जो बाढ़ का खतरा मंडराता रहता था वह भी अब नही रहेगा।