वजीराबाद संगम विहार में जलभराव से परेशान लोग, विधायक दिलीप पांडे लापता

People upset by water logging in Wazirabad Sangam Vihar
Photo: Satyaketan Samachar

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वजीराबाद संगम विहार इलाके में जलभराव के कारण लोगों का गली से निकलना दुश्वार हो गया है. बाहर जाने के लिए लोगों को किसी वाहन का सारा लेना पड़ता है क्योंकि जलभराव इतना ज्यादा है की गली से पैदल निकलना बहुत मुश्किल है.

People upset by water logging in Wazirabad Sangam Vihar
Photo: Satyaketan Samachar

जल निकासी के लिए स्थानीय लोग कई दिनों से आप विधायक दिलीप पांडे के कार्यलय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बदकिस्मती ये है कि जिस जनता ने विधायक साहब को जिताया आज उन विधायक साहब के पास न तो उनकी बात सुनने के लिए समय है और न उनसे मिलने के लिए समय है. स्थानीय लोगों का कहना है विधायक साहब के कार्यलय में पांच-पांच घंटे बैठना पढ़ता है लेकिन विधायक साहब नहीं मिलते.

यह भी पढ़ें:- Russian Coronavirus Vaccine: रूस ने लॉन्च की कोरोना वैक्सीन

दरअसल वजीराबाद संगम विहार की गली नं. 2/3 कई सालों से टूटी हुई है जो अभी तक नहीं बनी. बारिश के समय में गली में पानी भर जाता है और लोगों को आने जाने में खासी परेशानियों का समना करना पड़ता है. ऐसा ही आलम अब गली के बाहर भी हो गया है गली के बाहर जाने के लिए भी अब लोगों को परेशानी होने लगी है. जलभराव के कारण मकानों के नीचे की मिट्टी खिसकने लगी है मकानों में दरारें आ गई है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के बुराड़ी में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग पिता की बैट से पीटकर हत्या

पानी निकासी के लिए स्थानीय लोगों ने आप विधायक दिलीप पांडे के कार्यलय में लिखित शिकायत भी की है लेकिन शायद विधायक साहब के पास लोगों की परेशानी सुनने और समाधान करने के लिए कतई समय नहीं है.

इस बाबत विधायक दिलीप पांडे से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. अगर इस बाबत विधायक दिलीप पांडे की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है तो उसको संग्लित कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *