नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। ‘जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।’ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल ने निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में ये बातें कहीं।
- चंदन नगर के समुदाय भवन में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
कृष्णा नगर स्थित चंदन नगर के समुदाय भवन में गोयल हॉस्पिटल एवं यूरोलॉजी सेन्टर की और से निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चर्म रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। 300 से अधिक लोगों ने शिविर में पहुंच कर इन सुविधाओं का लाभ लिया।
डॉ. गोयल ने बताया कि नेत्र रोग जांच के बाद मरीजों को चश्मे भी वितरित किये गए। इस अवसर पर घोण्डली के निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, भाजपा मंडल महामंत्री एच एस भाटिया, संजय बलेचा, एसएस भुल्लर, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. संदेश गुप्ता और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल बिलटोरिया भी मौजूद थे।