जनऔषधि केंद्रों से गरीबों को बहुत फायदा: जेपी नड्डा

जनऔषधि केंद्रों से गरीबों को बहुत फायदा: जेपी नड्डा

People benefit greatly from Janushadhi centers: JP Nadda
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। ‘प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना से करोड़ों लोगों का भला हो रहा है। जनऔषधि केंद्रों से गरीबों को महज 20 प्रतिशत कीमतों में ही अच्छी दवाइयां मिल रही हैं। साथ ही हर जनऔषधि केंद्र से 6-7 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को कृष्णा नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
People benefit greatly from Janushadhi centers: JP Nadda
जनऔषधि दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कृष्णा नगर में जनऔषधि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने जनऔषधि परियोजना के बारे में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन भी हुआ जिसमें उन्होंने जनऔषधि केंद्रों के फायदे बताए। इस अवसर पर समारोह के संयोजक डॉ. अनिल गोयल ने घोषणा की कि अगले एक वर्ष में कृष्णा नगर में 10 नए जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *