
क्वारनटीन सेंटर में इंसानियत को किया शर्मसार
क्वारनटीन सेंटर में हुआ हंगामा
मामले की हो रहीं है जाँच
यू.पी. के आगरा जिले में एक क्वारनटीन सेंटर में इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. इस क्वारनटीन सेंटर में क्वारनटीन किए जा रहे लोगों के लिए खाने को सेंटर के गेट पर रख दिया जाता है. जिसे लेने के लिए लोगों को गेट के निचे से होते निकाल कर खाना लेना पड़ता है. जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो आगरा जिले में हड़कंप मच गया. हालाँकि मामले की जांच की जा रही है.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
बता दे कि आगरा में बढ़ते कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए. आगरा में कई क्वारनटीन सेंटर बनाए गए जिसमे से एक सेंटर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर मौजूद एक कॉलेज का हॉस्टल है. जहां का सारा मामला है. स्टाफ ने खाने-पीने का सामान कोरोना के डर से सेंटर के गेट पर बाहर की तरफ सटाकर रख दिया.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/will-lockdown-increase-after-may-3-chief-ministers-meeting-with-pm-modi/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-said-corona-patients-should-not-be-seen-as-criminals/