Penguin movie : जानिएं पेंगुइन मूवी की कहानी

Penguin movie : जानिएं पेंगुइन मूवी की कहानी

penguin movie
Penguin movie : Image Source- Google

एक बहुत अच्छी और नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की नई मूवी पेंगुइन 19 जून 2020 को ऑनलाइन रिलीज कर दी गई है. यह एक सस्पेंस-थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है. जो की एक प्रेगनेंट औरत की कहानी है. जिसमे वह औरत अपने 6 साल पहले खोए हुए बच्चे की तलाश करती है. जिसके दौरान उस औरत को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मूवी का बहुत से लोगों को इंतज़ार था. हालाँकि पेंगुइन मूवी को अभी तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया गया है.

पेंगुइन मूवी की कहानी

इस मूवी की शुरुआत में एक बच्चा जंगल में लगी एक मूर्ति की ओर जाता है. उसका पालतू कुत्ता उसे मूर्ति के पास जाने से रोकता है लेकिन तभी एक चार्ली चैपलिन का मास्क पहने व्यक्ति उस बच्चे को मार देता है. हत्यारा बच्चे की बॉडी को लेकर झील की ओर चला जाता है. इस बच्चे की मां रिदम (कीर्ति सुरेश) घटना के लिए खुद को जिम्मेदार मानती है. घटना का इतना गहरा असर होता है कि उसकी अपने पति रघु (लिंगा) से शादी भी खतरे में पड़ जाती है. इसके बाद रिदम की शादी गौतम (माधमपट्टी रंगराज) से हो जाती है. पुलिस को लगता है कि वह 6 साल का बच्चा मर गया है लेकिन रिदम ऐसा नहीं मानती है. इन सब में रिदम अपने बच्चे को कैसे ढूंढती है और उस मास्क वाले हत्यारे से कैसे बचती है. इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/19-june-learn-the-historical-history-of-19-june/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/happy-birthday-rahul-gandisilver-jubilee-rahuls-50/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *