Air Bike: हवा से चलने वाली बाइक का कराया पेटेंट, 5 रू. की हवा में चलती है 45 कि.मी. और ये हैं खूबी

Patent made for air bike, Rs 5 Runs in a wind of 45 km And that's good

Air Bike: लखनऊ के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. भरत राज सिंह को हवा से चलने वाली इंजन बाइक के लिए भारत सरकार द्वारा पेटेंट जारी कर दिया गया है. वे 10 वर्षों से लगातार इसके लिए प्रयासरत थे.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो की चलने के लिए ऐसी है तैयारी, ऑटो टॉप-अप, थर्मल स्कैनर और ये सब होगा

डॉ. भरत राज सिंह ने कहा कि 2008 में मैंने इसे पेटेंट होने के लिए भेज दिया था. इसे पेटेंट हुए 10 साल हो गए हैं. इसे मेक इन इंडिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा. अमेरिका ने 22 जून 2010 को इसे 192 देशों के सामने मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से फ्लैश किया था.

Patent made for air bike, Rs 5 Runs in a wind of 45 km And that's good

उन्होंने बताया कि ये बाइक हवा के दबाव से चलती है. नॉर्मल हवा इसके सिलेंडर में भरी जाती है. एक बार हवा भरवाने का खर्चा 5 रु. आता है, इतने में बाइक 45 कि.मी. चल जाती है. इसकी स्पीड 70-80 किमी है.

यह भी पढ़ें:- गुरुग्राम के सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का एक हिस्सा गिरा, दो मजदूर घायल

डॉ. भरत राज सिंह ने कहा कि अब वह बाइक कंपनियों से संपर्क कर जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हवा से चलने वाली मोटर-बाइक को यथाशीघ्र लॉन्च कराएंगे.

डॉ. सिंह ने कहा कि उनके आविष्कार को बड़े स्तर पर मान्यता मिली, यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने इस सफलता के लिए पत्नी मालती सिंह, परिजनों तथा गुरु डॉ. ओंकार सिंह व प्रो. दुर्ग सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *