
Paschim Vihar Rape Case: दिल्ली के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत से रेप और जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 33 वर्षीय गिरफ्तार युवक एक शातिर बदमाश है और वह कई गंभीर मामलों में शामिल रह चुका है.
दिल्ली पुलिस की ज्वॉइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. उसके खिलाफ हत्या सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढे़ं:- लड़कियों से मॉडल बनाने के लिए मागे न्यूड फोटो, संबंध बनाकर करता है ब्लैकमेल
पुलिस ने कहा कि जांच के तहत आरोपी की पहचान के लिए पुलिस की 20 टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी स्कैन किए थे. हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान जाहिर नहीं की है. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढे़ं:- Delhi riots: दंगे भड़कने से एक दिन पहले समीर अहमद ने दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक लड़की को धमकी दी थी
पुलिस ने बताया कि पश्चिम विहार निवासी 12 बच्ची के साथ सिर्फ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है बल्कि उसके चेहरे और सिर पर तेज धार हथियार से वार भी किया गया है. बच्ची के पड़ोसियों ने उसे खून में लथपथ देखकर पुलिस को सूचित किया था. फिलहाल एम्स में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने इस मामले में पश्चिम विहार थाने में धारा 307 (हत्या का प्रयास) और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने कहा था कि शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस समय घटना हुई, उस समय बच्ची के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे.