पाली / कर्मपाल सिंह, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस महामारी के चलते दिनरात लोगों की मदद और सेवा कर रहे कानाराम चौधरी को चामुंडेरी से सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया.
कानाराम चौधरी ने कोरोना के संकट में लोगों की मदद और निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहें हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी कानाराम चौधरी को चामुंडेरी सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा ने साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया. चामुंडेरी से सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा के साथ में आए हुए प्रतिनिधि मंडल ने कानाराम चौधरी के निवास पर जाकर उनको साफा माला पहनाकर मान सम्मान किया.