Rahul Gandhi की रैली में दिखाई दिए पाकिस्तानी झंडे जानिए हकीकत, वीडियो वायरल ?

Rahul Gandhi की रैली में दिखाई दिए पाकिस्तानी झंडे जानिए हकीकत, वीडियो वायरल ?

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी के वायनाड में नामांकन के बाद स्वागत के लिए रैली में कांग्रेस झंडो के साथ कई हरे रंग के झंडे भी दिखाई दिए जिन्हे पाकिस्तानी झंडे बताया जा रहा है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं, “ऐसा लग रहा है मानो राहुल गाँधी ने पाकिस्तान के किसी शहर से नामांकन भरा हो…!!! जबकि यह हिंदुस्तान के केरल का एक शहर है….”

सत्यकेतन समाचार की टीम के जाँच पड़ताल के बाद पता चला की वीडियो में दिखाया जा रहा झंडा पाकिस्तानी नहीं हैं, दरअसल पाकिस्तान के झंडे में हरे रंग पर चाँद और तारे के साथ एक सफ़ेद पट्टी भी है। जबकि वीडियो में दिखाई दे रहे झंडे में सफ़ेद पट्टी नहीं हैं। और चाँद- तारे की स्थति भी अलग है। इससे साफ है की वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं है।

जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी की रैली में फहराया गया झंडा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी का है। ट्वीट में लिखा गया की कांग्रेस ने अपनी रैली में इन झंडो को फ़हराने से मना किया था।

केपीए मजीद का बयान

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी केरल के यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट गठबंधन का हिस्सा है। कांग्रेस भी इस गठबंधन का हिस्सा है। इसी कारण इस पार्टी के कार्यकर्त्ता कांग्रेस की रैली में शामिल हुए थे। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर वीडियो में दिखाई दे रहा है।

केपीए ने बयान दिया की वायनाड दौरे के दौरान ऐसा कोई फैसल नहीं हुआ की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे फहराने से बचा जाए। उन्होंने कहा की “पार्टी की स्थापना के पहले दिन ही IUML गर्व के साथ ही हरे झंडे का इस्तेमाल कर रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *