सत्यकेतन समाचार: तेज़गाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जाने वाली ट्रेन में भयानक आग लगने से कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से ज्यादातर इस्लामिक उपदेशक हैं जो एक बड़ी धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए जा रहे थे। आग उस समय लगी जब कुछ तीर्थयात्री सुबह का नाश्ता बना रहे थे और दो गैस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया।
इस हादसे में तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए। आग में ट्रेन के दो इकोनॉमी क्लास के डिब्बे और एक बिजनेस क्लास का डिब्बा पूरी तरह जल गया। इनमें महिलाओं और बच्चों समेत 200 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने मरने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि इस त्रासदी में 40 से अधिक लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा मृतक संख्या बढ़ सकती है।