नई दिल्ली (ईएमएस)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पी. चिदंबरम को मिली जमानत पर एक अजीबोगरीब ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिनसे लोग कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद लोगों ने इस ट्वीट को आड़े हाथ ले लिया। यूजर्स ने खिंचाई करते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई मामले में बड़ी राहत मिली है। आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की ओर से दर्ज केस में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री को जमानत दे दी है। पी. चिदंबरम को मिली जमानत पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने ट्वीट में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिनसे लोग कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अधीर रंजन चौधरी चिदंबरम को जमानत मिलने के बाद ये कहना चाहते थे कि सत्य की हमेशा जीत होती है, उसे पराजित नहीं किया जा सकता। लेकिन उन्होंने संभवत: बांग्ला भाषा में लिखे अपने संदेश के लिए गूगल ट्रांसलेट का सहारा लिया। यही कारण रहा कि उस संदेश का अर्थ का अनर्थ हो गया। पश्चिम बंगाल से आने वाले सांसद “विस्तार” और अंग्रेजी में एंलार्जेमेंट शब्द पर घिर गए। वो शायद गलती से इस शब्द का उपयोग कर बैठे। हालांकि तब तक ट्विटर पर उन्हें लोगों ने घेर लिया। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।