चिदंबरम की PM मोदी को चुनौती- कहा 5 आलोचक चुनें और उनके साथ TV पर CAA पर हो सवाल-जवाब

सत्यकेतन समाचार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर अपने आलोचकों से बात नहीं करते हैं। पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को अपने कुछ प्रमुख आलोचकों के सवालों के जवाब देने चाहिए ताकि लोग इस कानून को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें। पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि CAA नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है।

बहुत लोगों का मानना है कि CAA, NPR और NRC से जुड़ा हुआ है और यह बहुत लोगों को गैर नागरिक घोषित कर देगा और उनकी नागरिकता छीन लेगा । ‘ चिदंबरम ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री अपने आलोचकों से बात नहीं कर रहे हैं।आलोचकों के पास प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘एक ही तरीका है कि प्रधानमंत्री अपने सबसे पांच मजबूत आलोचकों का चयन करें और टेलीविजन पर उनके साथ सवाल-जवाब हो। लोगों को चर्चा सुनने दें और CAA पर निष्कर्ष तक पहुंचने दें।’

बताते चलें कि पी चिदंबरम लगातार नागरिकता कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधनों को संविधान के खिलाफ बताया है। गौरतलब है कि बीते रविवार पीएम मोदी कोलकाता में थे। ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर बेलूर मठ से देश के युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने फिर दोहराया कि नागरिकता कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनेगा बल्कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर सताए जा रहे अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने में सहूलियत देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *