Online hockey course: हॉकी के लिए ऑनलाइन कोर्स होगा जल्द, ऐसे पढ़ाया जाएगा हॉकी

Online hockey course: हॉकी के लिए ऑनलाइन कोर्स होगा जल्द, ऐसे पढ़ाया जाएगा हॉकी

Online hockey course Hockey ke liye hoga online course
Photo Source: Google

Online hockey course: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन के दौरान अंतरार्ष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और हॉकी इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय कोचों के लिए कोचिंग पाठयक्रम लेवल ‘1’ का आयोजन किया जाएगा. एफआईएच अकादमी (FIH) – हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन लेवल ‘1’ कोचिंग पाठ्यक्रम सत्र का संचालन एफआईएच शिक्षक करेगें.

यह भी पढ़ें:- Delhi University Exam: दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षा की कर रहा तैयारी, विरोध शुरू

11 से 15 मई के बीच आयोजित होने वाले इस पाठ्यक्रम के लिए कुल नौ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. प्रत्येक उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन किया जाएगा और उन्हें पाठ्यक्रम के अंत में एफआईएच लेवल ‘1’ कोच प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. हॉकी इंडिया के लेवल ‘2’ कोच प्रमाणपत्रधारी व्यक्ति ही इस पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के पात्र हैं.

यह भी पढ़ें:- Delhi University: डीयू में ऑनलाइन एग्‍जाम पर UGC के निर्देशों का इंतजार

एफआईएच सदस्यता, शिक्षा एवं विकास प्रमुख माइक जॉयस ने कहा, “हॉकी इंडिया ने इस तरह के व्यवहारिक पाठ्यक्रमों की संरचना और कायार्न्वयन के संदर्भ में शानदार काम किया है जो उन्हें वर्तमान समय की हॉकी में ढलने में मदद करेगा.” माइक ने कहा, “हॉकी इंडिया कोचिंग पाठ्यक्रम के लेवल ‘2’ के सफल उम्मीदवारों को एफआईएच अकादमी – हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन लेवल ‘1’ कोचिंग पाठ्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया है. इस पाठ्यक्रम का स्तर त्रुटिहीन है, जिस कारण इसमें बिना देरी इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा सकता है. एफआईएच का मानना ? है कि सभी शीर्ष हॉकी खेलने वाले देशों के साथ मिलकर इस खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम किया जाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/actress-poonam-pandey-arrested-with-boyfriend-did-this-crime-in-lockdown/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/first-hindu-selected-as-pilot-in-pakistan-air-force/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *