नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के मामलों में लगातार इज़ाफ़ा होता देख, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा। ऑनलाइन कांफ्रेंस के ज़रिये, दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन पारित कर दिया है.
नाईट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 26 अप्रैल तक राजधानी में पूर्ण कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं. इस दौरान, सभी नियमों का सख्ताई से पालन किया जायेगा और केवल ज़रूरी कार्यों को ही करने की अनुमति दी गई है. राजधानी सरकार ने ऐलान कर कहा कि, “दिल्ली में हर रोज़ लगभग 25 हज़ार नए मामले देखने को मिल रहे हैं जिससे हर किस्म की व्यवस्था चरमराती दिख रही है. इसलिए कोरोना वायरस संक्रमित रोग पर नियंत्रण पाने के लिए हम तमाम कोशिशें करने में जुटे हैं.”
साथ ही, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की कि सभी प्रत्येक कोरोना सम्बंधित दिशा निर्देशों का पालन करें।
कब से है दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू और उसकी अवधि :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल और अन्य दिग्गज अधिकारीयों के साथ बैठक कर एक हफ्ते के पूर्ण कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. एक हफ्ते का लॉकडाउन, आज रात 10 बजे से शुरू हो कर 26 अप्रैल तक रहने वाला है. इस दौरान सभी अनावश्यक गतिविधियों और आवा-जाहि पर पूर्ण रूप