नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार तमाम कोशिशें करने में जुटी है. नाईट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 26 अप्रैल तक राजधानी में पूर्ण कर्फ्यू का ऐलान करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ख़बरों की माने तो, सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल और अन्य दिग्गज अधिकारीयों के साथ बैठक कर एक हफ्ते के पूर्ण कर्फ्यू पर विचार कर रही है. आसार लगाए जा रहे हैं कि, आज रात 10 बजे तक दिल्ली सरकार यह बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बढ़ते कोरोना के नए संक्रमण मामले को मद्देनज़र रखते हुए पूर्ण कर्फ्यू की तारीख अगले सोमवार यानि 26 अप्रैल तक हो सकती है.
इस दौरान सभी अनावश्यक गतिविधियों और आवा-जाहि पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहने वाली है.