दिल्ली के GTB अस्पताल से एक मरीज लापता

दिल्ली के GTB अस्पताल से एक मरीज लापता

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। जीटीबी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज संदिग्ध हालात में अस्पताल से लापता होने से हड़कंप मच गया। सुरेश राय नामक मरीज के परिजन ने जब अस्पताल से संपर्क साधा तो उन्हें बताया गया कि मरीज खुद ब खुद कहीं चले गए हैं। लेकिन परिजन को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि 70 वर्षीय मरीज आइसीयू में थे। उनकी हालत काफी खराब थी। ऐसे में वह खुद कहीं नहीं जा सकते हैं। परिजन को अनहोनी की आशंका है। इस संबंध में जीटीबी एंक्लेव थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस भी अस्पताल प्रशासन से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पटियाला, पंजाब निवासी सुरेश राय परिवार के साथ दिलशाद गार्डन के सी ब्लॉक में रहते हैं। गत 12 नवंबर को उनकी तबियत खराब हुई थी। एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद से वह घर पर ही थे। 15 नवंबर की रात ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगा। इसके बाद अगले दिन सोमवार को उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी कोरोना की जांच हुई। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें पहले वार्ड में और फिर आइसीयू में भर्ती किया गया।

सुरेश के दामाद वरुण ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे अस्पताल से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो पता चला कि वह आइसीयू में हैं। मंगलवार सुबह फिर से अस्पताल से संपर्क किया गया। तब पता चला कि वह मिल नहीं रहे हैं। उनकी तलाश चल रही है। रात तक अस्पताल की तरफ से यही बताया गया कि वह लापता हैं। इसके बाद हम लोगों ने थाने में शिकायत दी है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. आरएस रौतेला से संपर्क किया गया तो उन्होंने फिलहाल किसी तरह की टिप्पणी से इन्कार कर दिया है।