नई दिल्ली : वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पाइप रिपेयर के काम के चलते 15 जून को पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार शांतिवन क्रॉसिंग के पास पाइप रिपेयर का काम होगा। इसकी वजह से 40 MGD का दूसरा प्लांट बंद रहेगा।
15 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई जगहों पर पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इन इलाकों में चांदनी चौक, बल्लीमारान, जामा मस्जिद, दरियागंज आदि शामिल हैं। इसके अलावा आदर्श नगर, नेहरू विहार, गांधी विहार, निरंकारी कॉलोनी, ढका गांव, धीरपुर और इससे लगते एरिया मजनूं का टीला, कश्मीरी गेट और इससे लगते एरिया, सुभाष पार्क ओल्ड और न्यू यूजीआर से जुड़ा क्षेत्र शामिल है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह पहले ही पानी को स्टोर करके रख लें।
आपात स्थिति में केवल पार्क वॉटर इमरजेंसी में 011-27681578, 27677877, बुरारी वॉटर इमरजेंसी 011-27619244, 27617609, चंद्रावल वॉटर इमरजेंसी 011-23810930, आईपी वॉटर इमरजेंसी 011-23370911, 23378761, टोल फ्री नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/know-about-10-beautiful-but-dangerous-snakes-of-india/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pubg-update-know-whats-new-in-the-new-pubg-update/