Ola Drivers Update, सत्यकेतन समाचार : 21 दिनों के लॉकडाउन से ओला ड्राइवरों के सामने पैदा हुए रोजी-रोटी के संकट के हल के लिए कंपनी के को-फाउंडर ने बड़ी पहल की है। ओला के को-फाउंडर एवं सीईओ भाविश अग्रवाल ने शनिवार को अपनी अगले साल की सैलरी कंपनी के ड्राइवरों की मदद के लिए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा,लाखों ड्राइवर्स और उनके परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उनकी मदद के लिए हम ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड शुरू कर रहे हैं। मैं इस फंड में अपनी अगले साल की सैलरी दे रहा हूं और अपने कर्मचारियों के साथ ओला इस फंड में 20 करोड़ रुपए देगी।’इससे पहले कई कंपनियों के सीईओ और अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों की मदद के लिए भारी-भरकम फंड देने की घोषणा की है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-lockdown-2-km-long-line-at-anand-vihar/