ODD EVEN SCHEME : ऑड ईवन के चलते डीटीसी बसों में भारी भीड़

ODD EVEN SCHEME : ऑड ईवन के चलते डीटीसी बसों में भारी भीड़

नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार, ODD-EVEN: दिल्ली में ऑड-इवन के चलते डीटीसी बसों में कई जगहों पर भरी भीड़ देखने को मिली। जिसके चलते लोगों बस स्टेंड़ों पर काफी इंतजार करना पढ़ रहा। अगर बस मिल रही है तो वह पहले से ही पूरी भरी हुई और लोगों को बस में लटककर सफर करना पड़ रहा है।

दरअसल दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर Odd-Even योजना सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर केवल ऐसे निजी वाहन चल सकेंगे जिनके नंबर प्लेट का अंतिम अंक सम संख्या यानी कि ईवन हो. सीएम केजरीवाल ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों और शहर के लिए इस  Odd-Even नियम का पालन करें. उन्होंने सरकारी मशीनरी से भी यह सुनिश्चत करने को कहा कि पाबंदी के चलते किसी को बेकार में कोई परेशानी ना हो.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *