Nyasa Devgan: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन भले ही अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब न्यासा की नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन फोटोज में न्यासा ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है। इन फोटोज में न्यासा ने लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं। न्यासा ने आउटफिट के साथ सिर्फ इयरइंग्स पहने हैं।
न्यासा की इन फोटोज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। सभी उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/ajay-devgans-sister-in-law-tanisha-mukherjee-posing-in-a-bikini-pool-in-a-bold-style/
बेटी की ट्रोलिंग पर कही थी ये बात
Nyasa Devgan: काजोल ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के ट्रोल होने पर कहा था, ‘ मेरी बेटी का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना काफी दुखद और परेशान करने वाला है। एक पेरेंट के नाते हम हमेशा अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करते हैं। तो जब सोशल मीडिया पर न्यासा ट्रोल होती हैं तो काफी बुरा लगता है। सच कहूं, तो अच्छी बात है कि न्यासा यहां नहीं है। उसे इन सभी के बारे में कुछ पता ही नहीं है। न्यासा जब ट्रोल हुईं तो वह सिंगापुर में थीं, लेकिन सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया होता है। यह हर कहीं है। तब आपको अपने बच्चों को समझाना होता है कि ट्रोलर्स सोसाइटी के वो गिने-चुने लोग होते हैं जिनके कुछ भी करने से आपको फर्क पड़ना ही नहीं चाहिए। अगर मैं अपने बेटे को यह सिखा रही हूं कि लड़कियों की इज्जत करो तो बेटी को मैं यह सिखा रही हूं कि आपकी खुद की इज्जत खुद से ही शुरू होती है।’
बताते चलें कि न्यासा देवगन उस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं जब उन्हें दादा वीरू देवगन के निधन के कुछ घंटों बाद एक पार्लर से बाहर निकलते स्पॉट किया गया था।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/youtube-now-you-can-only-watch-videos-in-hd/
अजय ने ट्रोलिंग पर दिया था ये रिएक्शन
अजय ने बेटी के ट्रोल होने पर कहा था, ‘आप काजोल और मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन हमारे बच्चों को नहीं। हमारे बच्चों को जज करना बंद करें। काजोल और मैं एक्टर्स हैं तो हमें जज करें, ये हमारे कारण है। हमारे बच्चे हमेशा इस सबसे दूर रहते हैं। किसी के प्रति जजमेंटल होना ठीक बात नहीं है। यदि मैं किसी के प्रति कोई जजमेंट पास करता हूं तो जाहिर है कि उसे बुरा लगेगा। मुझे वाकई उस समय बुरा लगता है, जब हमारे बच्चों को ट्रोल किया जाता है।’