RBTB अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ रूपए जमा कर तीमारदारों को खिला रहे हैं खाना

Nursing staff of RBTB Hospital are feeding food to the timbers by depositing money.

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए अब तमाम लोग आगे आ रहे हैं। इसी के तहत दिल्ली के राजन बाबू टीबी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ मिलकर रूपए जमा कर मरीजों के परिजनों को खाना खिला रहे हैं।

Nursing staff of RBTB Hospital are feeding food to the timbers by depositing money.

देश में लॉकडाउन के चलते अस्पताल के आसपास की दुकानें बंद होने की वजह से मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों को खाने पीने के लिए बहुत परेशानी हो रही है।

Nursing staff of RBTB Hospital are feeding food to the timbers by depositing money.

नर्स चंद्रिका राकेश ने बताया कि वह और उनके साथी टीबी के मरीजों की सेवा करते हैं। मगर लॉकडाउन की वजह से मरीजों के परिजनों को खाने की बहुत परेशानी हो रही थी।

चंद्रिका राकेश ने बताया कि उनसभी को खाना खिलाते देख प्रशासन ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि मरीजों के परिजनों को भी भोजन दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *